अंकार:- 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए समृद्धि हाईवे पर हादसों का सिलसिला अभी भी जारी है. 23 जुलाई 2023 तक इस हाईवे पर 60 घातक हादसों में 123 लोगों की मौत हो गई. इनमें से सबसे ज्यादा 53 मौतें अकेले बुलढाणा जिले में हुए हादसों में हुई हैं. इस हाईवे पर 7 महीने के ट्रैफिक के बाद गड्ढे पड़ने शुरू हो गए हैं. इससे वाहन चालकों की जान को खतरा पैदा हो गया है और ठेकेदार और महाराष्ट्र राज्य सड़क विभाग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
यहां से गुजरे समृद्धि हाईवे पर नागपुर और मुंबई कॉरिडोर पर आए दिन किसी न किसी वजह से हादसे होते रहते हैं। अब इस हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और उक्त कार्य रोडवेज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने किया है। नागपुर कॉरिडोर पर चैनल क्रमांक 319 और 318 और मुंबई कॉरिडोर पर चैनल नंबर 314 और 315 के पास सीमेंट सड़क पर खड़ी उखड़ गई है और गड्ढे हो गए हैं। एक ओर जहां हाईवे ट्रैफिक पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोजाना वाहन चालकों को काउंसलिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस हाईवे पर बने गड्ढों ने समृद्धि से सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है.
चपटे टायरों का प्रयोग वर्जित है। लेकिन हाईवे पर गड्ढों के कारण वाहन चालक एक लेन छोड़कर दूसरे लेन पर खतरनाक सफर कर रहे हैं। इससे वाहनों के टायरों को भी काफी नुकसान हो रहा है। इस बीच सात माह के अंदर गड़बड़ी वाले काम की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी? इस पर वाहन चालकों का ध्यान है।
मोहम्मद फारूक खामगांव