कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है... AAP, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को PM मोदी की खरी-खरी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के नए केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कांग्रेस, आप समेत पूरे विपक्षी दलों पर एक साथ हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है। जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है। कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।' पीएम ने कहा कि जब भाजपा आती है तब भ्रष्टाचार भागता है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'PMLA की तहत कांग्रेस की सरकार(2004-2014) में 5000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इसी एक्ट के तहत भाजपा ने पिछले 9 वर्षों में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति जब्त की है।



'मुझे जेल में डालने के लिए जाल बिछाया गया'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान बैंकों को लूटा गया। इनके आरोपों से देश नहीं रुकने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने बीजेपी को मिटाने के लिए कई साजिश की गई। मुझे भी जेल में डालने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन ये विफल रहे। आज मैं जहां भी जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मोदी जी रुकना मत। भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई से लोग खुश हैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं।'



बीजेपी को विदेशी ताकतों से लड़ना है'

पीएम मोदी ने कहा बीजेपी ने राजनीति की सोच को बदला है। बीजेपी एक व्यवस्था है, बीजेपी एक विचार है, बीजेपी आंदोलन है, बीजेपी को जानने के लिए उसके स्वभाव को भी समझना जरूरी है। बीजेपी को अभी विदेशी ताकतों से लड़ना है। देश विरोधी ताकतों का भी सामना करना है। बीजेपी को देश विरोधी ताकतों के ईको सिस्टम से लड़ना है।


'अखबारों और टीवी स्क्रीन से पैदा नहीं हुई पार्टी'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी अखबारों, टीवी स्क्रीन और यूट्यूब चैनलों से पैदा नहीं हुई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर काम किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की तपस्या और त्याग से आज पार्टी इतनी बड़ी बनी है। लोगों के सपने बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ड्राइविंग फोर्स है।

'युवाओं को मौका देती है भाजपा'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि फैमिली रन पार्टियों के बीच भाजपा एक ऐसा दल है जो युवाओं को आगे आने के लिए मौका देता है। आज भारत की माताओं-बहनों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं बल्कि सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है।'